info@admissioncare.co.in
A Affiliated Unit of Tilka Manjhi Bhagalpur University
Affiliated By : Tilka Manjhi Bhagalpur University
For : Co Education
Stream or Up to : Degree Course
बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना पुनीत सलिला गंगा एवं कोशी के मध्य विशाल ग्रामीण जन-पद के असंख्य, असमर्थ, साधनविहीन गरीब छात्रों की विद्यार्जन की महती आकांक्षा पूर्ण करने हेतु की गई । महाविद्यालय की विद्या प्रेमी, स्वनाम धन्य श्री संतोष सर्राफ ने अपने जनक स्वo बनारसी लाल सर्राफ की पुण्य तिथि में 6 अक्टूबर 1982 में की थी । इसका इतिहास स्वर्णिम एवं गौरवशाली रहा है । भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया एवं कटिहार के मध्य अवस्थित यह महाविद्यालय नवगछिया में राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 से लगभग 250 मीटर दक्षिण दिशा को सुशोभित कर रहा है । एस महाविद्यालय का सत्रारंभ तत्कालीन सचिव श्री संतोष सर्राफ की जननी श्रीमती शोभा देवी सर्राफ के पवन कर-कमलों द्वारा हुआ था । 32 वर्षो से इस महाविद्यालय के प्रतिभावान प्राध्यापकों ने वित्तीय अभाव में जी कर लाखों छात्रों को लाभान्वित किया है । यहाँ कला, वाणिज्य एवं विज्ञान के विषयों में इन्टर सहित प्रतिष्ठास्तर का पठन-पाठन प्राध्यापकों द्वारा व्यवस्थित है ।